मजदूरी के बहाने ले जाकर मजदूर को मौत के घाट उतारा

हानगर के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के सिंधौली गांव निवासी एक मजदूर की गांव के दो सगे भाइयों ने मजदूरी के बहाने ले जाकर जौनपुुर में हत्या कर दी। परिवार वालों ने शुक्रवार को इस मामले में थाना गांधी पार्क के सामने शव रख हंगामा काट दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस गांव के ट्रक संचालक बिट्टू और दिनेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सड़क हादसे में घायल होने जैसी चोटों के निशान शरीर पर मिले हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।



संधौली निवासी 45 वर्षीय विपिन कुमार गांव में ही कभी ट्रैक्टर चलाने का तो कभी किसी के खेत पर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक विपिन के चचेरे भाई पुष्पेंद्र द्वारा दर्ज कराए मुताबिक 15 फरवरी को उसे गांव के बिट्टू और दिनेश ट्रक पर मजदूरी कराने के बहाने बनारस ले जाने की बात कहकर बरगलाकर ले गया था। 19 फरवरी को वादी के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने विपिन की हालत खराब होने और उसके जौनपुर के एक अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी। इस पर विपिन का बेटा विशाल और एक पड़ोसी बंटी जौनपुर पहुंचे।


वहां पिता की गंभीर हालत देख वह बृहस्पतिवार को उन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ लाने लगे। विशाल का आरोप है कि रास्ते में ही पिता की मौत हो गई। साथ ही पिता के शरीर पर चोटों के निशान हैं। आरोप है कि ट्रक संचालक भाइयों ने ही पिता की पीट पीटकर हत्या की है।


पिता से उनका पूर्व में भी पैसों को लेकर विवाद हुआ था। तब उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी। इधर, गांव वालों का आक्रोश फूट पड़ा। वह थाने पर पहुंच गए। परिवार वालों का समर्थन करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इंस्पेक्टर गांधी पार्क सुधीर पाल धामा के मुताबिक मृतक के भाई पुष्पेंद्र ने मामले में तहरीर दी है, जिसके आधार पर बिट्टू और दिनेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। शव परिवार वालों को सौंप उन्हें समझा बुझाकर अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर सड़क हादसे में घायल होने जैसी चोटों के निशान शरीर पर मिले हैं। पूरे मामले की तफ्तीश जारी है।