पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख कांप जाएगी आपकी रुह, 13 बार चाकू से रेता था गकमलेश तिवारी हत्याकाण्ड

कमलेश की गर्दन पर गोली मारी और इसके बाद चाकू से 13 बार हमला



कमलेश तिवारी की पोस्टमार्टम से एक और बड़ा खुलासा सामने आया है। डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक कमलेश तिवारी की गर्दन पर एक या फिर दो बार नहीं बल्कि 13 बार चाकू से वार किया गया है, जिसमें बायीं तरफ से 8 बार चाकू से वार किया गया है। जबकि दायीं तरफ से 2 बार वार किया गया है। इतना ही नहीं पीछे से तीन बार वार किया गया है।


लखनऊ के नाका के खुर्शीदबाग की तंग गलियों में रहने वाले हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की 2 बदमाशों ने बेरहमी से गलारेत कर हत्या कर दी। कमलेश के घर की पहली मंजिल पर ही उनका दफ्तर है। दोनों बदमाश मिठाई के डिब्बे में हथियार छुपाकर लाए थे।


दोनों बदमाशों ने पहले कमलेश की गर्दन पर गोली मारी और इसके बाद चाकू से 13 बार हमला किया। हत्या के बाद सभी अफसरों में हड़कंप मच गया और इसके बाद हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया। हजारों लोग सड़क पर निकल आए और अमीनाबाद की बाजार बंद कराकर पुलिस-प्रशासन व सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे।


अमीनाबाद में लोगों ने रोडवेज बस में तोड़फोड़ की तो पोस्टमार्टम हाउस तिराहा पर जाम लगाकर धरना-प्रदर्शन व हंगामा किया। तनाव के मद्देनजर इलाके में कई थानों की पुलिस फोर्स और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस को मौके से एक पिस्टल व एक खोखा बरामद हुआ है।


इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में भगवा कपड़े पहने दो संदिग्ध दिखे हैं जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उधर, डीजीपी ओपी सिंह ने इस मामले में एसटीएफ को भी लगाया है। एसएसपी ने बताया कि कमलेश खुर्शीदबाग के जिस घर में रहते थे, उसकी पहली मंजिल पर ही हिंदू समाज पार्टी का कार्यालय है।


दोपहर को वह कुशीनगर निवासी कर्मचारी सौराष्ट्रजीत सिंह के साथ कार्यालय में बैठे थे तभी भगवा कपड़े पहने दो युवक वहां आ गए। कमलेश शायद उन्हें पहचानते थे। दोनों से वह बातचीत करने लगे। उन्होंने युवकों के लिए चाय-नाश्ता भी मंगाया।


कुछ देर बाद उन्होंने सौराष्ट्रजीत सिंह को सिगरेट व गुटखा लाने के लिए बाहर भेज दिया। कर्मचारी के जाते ही बदमाशों ने अपने पास मौजूद मिठाई के डिब्बे से असलहे निकालकर कमलेश के गले में गोली मार दी। इसके बाद चाकू से सीने में कई वार किए व गला काट दिया। वारदात के बाद बदमाश मौके से भाग निकले।


कुछ देर बाद सिगरेट-गुटखा लेकर लौटे सौराष्ट्रजीत सिंह ने उन्हें खून से लथपथ देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसकी चीखें सुनकर घर पर मौजूद परिवार वाले आ गए। खून से लथपथ कमलेश को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, कमलेश की हत्या से राजधानी हिल गई। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के होश उड़ गए।